भोपाल की करोंद मंडी में गेहूं के रेट 2400, इंदौर में 3301 रुपए तक रहे
मध्यप्रदेश में मंडी भाव क्या रहे
भोपाल की करोंद अनाज मंडी में बुधवार को गेहूं की आवक बढ़ गई। करीब 12 हजार क्विंटल गेहूं बिकने आया। आवक बढ़ने के साथ ही अच्छी क्वालिटी के गेहूं के दाम भी ज्यादा रहे। अन्नपूर्णा क्वालिटी के गेहूं के भाव 2400 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए। व्यापारियों का कहना है कि अब लोकल में गेहूं खरीदने वालों की डिमांड बढ़ गई है। इस कारण अच्छी क्वालिटी का गेहूं ऊंचे भाव में बिक रहा है। बुधवार को गेहूं की आवक दो हजार क्विंटल तक पहुंच गई। मंगलवार को 8 हजार क्विंटल गेहूं की आवक हुई थी। मंडी व्यापारी संजीव जैन ने बताया, अन्नपूर्णा क्वालिटी के भाव 2050 से 2400 रुपए क्विंटल तक रहे। किसानों को अच्छे माल की अच्छी कीमत मिली। एक दिन में भाव में 100 रुपए क्विंटल तक बढ़ोतरी रही। लोकवन, मिल और मालवा राज क्वालिटी का गेहूं भी अच्छे भाव पर बिका। लोकल में गेहूं की डिमांड बढ़ने के कारण रेट भी बढ़े हैं। बुधवार को करोंद मंडी में देसी और कांटा वैरायटी के चने की आवक करीब 500 क्विंटल रही। किसानों को 4600 से 4700 रुपए प्रति क्विंटल तक भाव मिले।