Betul News: पंडित मिश्रा की ब्रांड वैल्यू का फायदा उठाने किसी माननीय की तथाकथित टीम बी मुख्य यजमान बाथरे परिवार को प्रचार से बाहर रख रही …. सही बात है क्या !
बकलोल : बे-तूल की बकर
Betul News: बैतूल। दौर कोई भी हो , चलता ब्रांड ही है। यदि कोई ब्रांड नही है तो उसकी कोई वेल्यू नही है। जैसे बैतूल आ रहे कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ब्रांड को समझने के लिए एक शानदार उदाहरण है। पहले लॉक डाउन के पहले भी पंडित मिश्रा( Pandit Pradeep Mishra) बैतूल शहर में कथा करने आ चुके है। किन्ही कैलाश बाथरे के परिवार के आयोजन में वे आए और कथा की और चले गए। उस वक्त वे ब्रांड नही थे तो किसी ने कोई खास तवज्जो नही दी। अब प्रदीप मिश्रा ब्रांड बन गए, भीड़ खींचने वाली उनकी ब्रांड वैल्यू हो गई है तो बैतूल में उनके आयोजन को लपक कर कैसे कैसे लोग अपनी वैल्यू बढ़ाने के लिए उछल कूद कर रहे, यह सबको दिख रहा और चर्चा का भी विषय है।
लोग तो कहने लगे है कि मुख्य यजमान बाथरे( bathre) परिवार को प्रचार और चर्चा की पिक्चर से गायब कर कतिपय लोग अपनी दुकान चमकाने लिए तमाम तरह के लटके झटके दिखा रहे। ये कौन लोग है और क्यों ऐसा कर रहे यह भी रिसर्च का विषय है। पंडित मिश्रा के आयोजन को बाथरे परिवार का आयोजन क्यों नही प्रचारित किया जा रहा, आयोजन से जुड़े होर्डिंग या सोशल मीडिया की प्रचार सामग्री में बाथरे की जगह किलेदार शब्द क्यों घुसेड़ा जा रहा, ऐसा करने की वजह और उद्देश्य को लेकर स्पष्टता होनी चाहिए और कारण पब्लिक डोमेन में भी होना चाहिए। जिस तरह से आयोजन को लेकर पानी के टैंकर से लेकर खाद्य सामग्री कलेक्ट करने की जानकारी सोशल मीडिया पर अपडेट की जा रही उसे देखते हुए यह आयोजन अब सार्वजनिक आयोजन हो चुका है इसलिए इस आयोजन से जुड़े हर सवाल का जबाव पब्लिक डोमेन में होना चाहिए।
बैतूल में सभी चाहते है कि आयोजन सफल हो, सुरक्षित हो, और बाथरे परिवार की मंशा के अनुरूप हो इसलिए यह जरूरी है कि जो लोग आयोजन समिति( Samiti) के माध्यम से पूरे आयोजन को कैप्चर कर चुके है वे अपनी पालतू मीडिया के माध्यम से केवल अपनी राजनीति की दुकान न चमकाए बल्कि असली यजमान बाथरे परिवार को सामने रखे। वैसे भी अब सब को समझ आ गया कि बैतूल की राजनीति में किस माननीय की यह बी टीम है और इस टीम में कौन कौन है और वह बी टीम क्या और कैसा रोल प्ले करती है या कर रही है।
कुल जमा लोगो का मानना है कि पंडित मिश्रा की ब्रांड वैल्यू का लाभ मुख्य यजमान बाथरे परिवार को मिले, न कि मुफ्त का चंदन घिस मेरे नंदन करने वाली टीम बी के तथाकथित योगी और आशू टाइप फायदा उठाए.. ! बाकी अच्छा आयोजन है तो सफल हो और बैतूल की मौका परस्त राजनीति से मुक्त आयोजन हो यह धर्म प्रेमी जनता की अपेक्षा है।