Betul News: हॉस्टल छात्रा की तबीयत बिगड़ी, अधीक्षिका की लापरवाही आई सामने

परिजनो व जयस प्रदेश संयोजक ने जिला अस्पताल के ओपीडी में करवाया भर्ती

Betul News: बैतूल। अनुसूचित जाति के छात्रावास में मंगलवार को एक छात्र की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इस मामले में जयस(jayas) के प्रदेश संयोजक व नर्मदापुरम प्रभारी जामवंत सिंह कुमरे ने अधिक्षिका के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि छात्रा की अचानक तबियत खराब हुई जिसकी वजह से कंपकपी व घबराहट हो रही थी, दाहिने हाथ में सुन्नपन था जिसे वह खुद उठा नही पा रही थी।

इतना सबकुछ होने पर भी अधीक्षिका( adhikshika) सरिता माहोलकर उसे जिला अस्पताल लेकर नहीं पहुंची ना ही एंबुलेंस को सूचना दी। तत्काल छात्रा को स्वास्थ्य सुविधा देने के बजाय उसके रिश्तेदारों को बुलाकर अस्पताल भिजवाया गया। अधीक्षिका ने छात्रावास में एम्बुलेन्स को बुलाने से इनकार किया, जब छात्रा को अस्पताल लाया गया तत्काल मौके पर प्रदेश संयोजक जामवन्त कुमरे, प्रभारी महेश शाह उइके ने पहुंचकर छात्रा का ओपीडी में उपचार करवाया और उसके बाद उसे लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे।

श्री कुमरे ने बताया कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हॉस्टल के बच्चो के साथ आये दिन लापरवाही देखी जा रही है। दामजीपुरा में अधिक्षिका द्वारा बच्चो से घर पर कार्य करवाया जा रहा है, यह प्रशासन एवं जनजाति कार्यविभाग की बड़ी लापरवाही है। उन्होंने बताया कि जयस द्वारा आयुक्त शिल्पा जैन और जिला कलेक्टर( collector) अमनरवीर सिंह बैस को शिकायत की गई। यदि विभागीय कार्यवाही नही होती है, तो जयस उग्र आंदोलन को मजबूर होगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.