Betul News: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी अमृत सरोवर योजना, फर्जी मस्टर जनरेट कर हो रहा भुगतान
ग्रामीणों का आरोप, अधिकारियों की मिलीभगत से पंच एवं मेट कर रहे फर्जीवाड़ा
Betul News: बैतूल। वर्षा जल संरक्षण के लिए शासन की ओर से वृहद स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में अमृत सरोवर विकसित किए जा रहे हैं। अमृत सरोवरों को विकसित करने के लिए शासन की ओर से भारी भरकम बजट भी दिया गया है, लेकिन यह अमृत सरोवर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते नजर आ रहे हैं। जनपद पंचायत शाहपुर(shahpur) क्षेत्र में तो सरोवरों की जमीनी हकीकत ही अलग है। ब्लॉक क्षेत्र में निर्मित किए जा रहे अमृत सरोवर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते नजर आ रहे हैं। आलम यह है, कि फर्जी मस्टर जनरेट करवाकर फर्जी भुगतान करवाया गया है एवं अनवरत मस्टर रोल जनरेट करना चालू है।
इस मामले में ग्रामीणों ने अधिकारियों की मिलीभगत से अमृत सरोवर योजना में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। जिला पंचायत सीईओ को सौंपे शिकायत आवेदन में शिकायतकर्ता लाधुराम यादव ने बताया कि जनपद पंचायत शाहपुर के ग्राम पंचायत झापड़ी अन्तर्गत अमृतसरोवर तालाब निर्माण कार्य ग्राम बहरापुरा जिसका वर्ककोड 01731 / डब्ल्यू.सी . / 2201 / 2034950827 है। जिसमें ग्राम बहरापुरा के पंच रामकिशोर पिता साहबलाल एवं मेट उनके पुत्र अकलेश पिता रामकिशोर द्वारा अधिकारियों की मिली भगत से लगभग 30 मस्टर फर्जी जनरेट करवाकर फर्जी भुगतान करवाया गया है एवं अनवरत मस्टर रोल जनरेट करना चालू है।
काम मांगने पर आवेदक को धमकाया
आवेदक द्वारा सूचना लेने पर रामकिशोर साहबलाल द्वारा अपशब्द व अभद्र टिप्पणिया की गई है एवं कार्य की कोई जानकारी नहीं देने की बात कही गई है। आवेदक द्वारा काम की मांग करने पर भी कार्य नहीं दिया जा रहा है एवं डराया धमकाया जा रहा है।
उक्त कार्य में भारी भ्रष्टाचार किया गया है एवं रामकिशोर द्वारा अधिकारियों की मिली भगत से लगातार फर्जी कार्य किया जा रहा है। अपने पुत्र अकलेश के नाम से एक पशु शेड भी स्वीकृत कराया गया है। उक्त पशु शेड भी आज दिनांक तक तैयार नहीं किया गया है। जबकि उक्त पशु शेड का भी सम्पूर्ण पैसा निकाला जा चुका है। आवेदक ने इस मामले में उचित जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।