Betul News: निजी स्वामित्व की जमीन रजिस्ट्री करवाकर लेनदेन मे धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आमला पुलिस की कार्यवाही

Betul News: बैतूल। दिनाँक 19/11/2022 को सूचनाकर्ता चन्द्रकुमार पिता धना चौकीकर उम्र 61 वर्ष निवासी बस स्टैण्ड घोडाडोंगरी जिला बैतूल द्वारा थाना आमला मे अनावेदक गोलू उघड़े एवं अन्य आरोपीगणों के विरुद्ध ‘ एक राय होकर धोखाधड़ी पूर्वक आवेदक की निजी जमीन को अपने अपने नाम पर रजिस्ट्री करवा लेने तथा उसे दिये गये चैक बैंक मे नही लगाने देने व नगद रुपये भी आवेदक को नही देकर धोखाधड़ी करने सम्बंधी लेखी आवेदन पत्र पेश किया गया था जिससे पुलिस थाना आमला में अप.क्र. 852/22 धारा 420,406,120बी भादवि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया है।

प्रकरण मे विवेचना के दौरान उपलब्ध साक्यों प के आधार पर आरोपी गणों के विरुद्ध धोखाधड़ी करने सम्बंधी साक्य्क पाये जाने पर प्रकरण के मुख्य आरोपी गोलू उघड़े पिता रामजी उघड़े निवासी गौठाना बैतूल को गिरफ्तार कर आज दिनांक 21.12.2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में निरी. संतोष पन्द्रे थाना प्रभारी आमला, सउनि.एम.एल. गुप्ता, आर.586 नितेश लोखण्डे , आर. 459 बलदेव , आऱ.455 रामकिशन की भूमिका रही है ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.