कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ की, 20 मई 2022 को होगी फिल्म रिलीज
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 2' का टीजर रिलीज
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में कार्तिक के साथ राजपाल यादव भी नजर आ रहे हैं। टीजर की शुरुआत में हवेली का ताला टूटता है और ‘आमी जे तोमार’ सॉन्ग बजता है। फिर घुंघरू की आवाज और चुड़ैल नजर आती है। गले में रुद्राक्ष की माला, सिर पर गमछा और कुर्ता पायजामा पहने कार्तिक चुड़ैल को भगाने के लिए जाते हैं। उनके साथ राजपाल यादव धुंआ उड़ाते दिखाई देते हैं। मेकर्स ने टीजर रिलीज करते हुए बताया कि ये फिल्म 20 मई 2022 को रिलीज होगी।