नवागत सीएमएचओ ने ली कार्यक्रम अधिकारियों की समीक्षा बैठक, दिये आवश्यक निर्देश

Betul News: बैतूल। नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार बौद्ध ने सोमवार 26 दिसम्बर 2022 को कार्यालय के सभाकक्ष में कार्यक्रम अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जिले के सूचकांकों से अवगत होते हुये उन्होंने समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के प्रदर्शन में सुधार परिलक्षित किये जाने हेतु आवश्यक जानकारियां ली तथा अवरोधों के संबंध में विस्तृत चर्चा की। डॉ.बौद्ध ने 27 दिसम्बर 2022 को कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिये आवश्यक तैयारियों से संबंधित मॉकड्रिल के आयोजन के संबंध में विस्तृत निर्देश दिये गये।

जिले में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों की संख्या एवं स्थिति की जानकारी ली गई। उन्होंने जिला चिकित्सालय बैतूल में रक्त कोष में उपलब्ध रक्त, आपूर्ति एवं मांग के संबंध में रक्त कोष अधिकारी से चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। जिला क्षय अधिकारी से टी.बी. मुक्त भारत अभियान के संबंध में जिले की जानकारी लेकर गोल्ड केटेगरी नामिनेशन के संबंध में आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा कर निक्षय पोषण योजना संचालन एवं प्रायवेट नोटिफिकेशन संबंधी निर्देश दिये गये। शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुये उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से बेहतर कार्य कर समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया। इस हेतु शीघ्र ही आशा सम्मेलन आयोजित किये जाने हेतु निर्देश दिये। डॉ. बौद्ध ने निर्देशित किया कि शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम में बेहतर सुधार लाने हेतु अतिरिक्त सुपरविजन व्यवस्था बनाई जायेगी।

नर्सिग प्रशिक्षण केन्द्र टिकारी में संचालित किये जाने वाले आगामी बैच की जानकारी लेते हुये उन्होंने आवश्यक निर्देश प्राचार्या को दिये। 108 क्लस्टर लीडर से एम्बुलेंस वाहनों की दुरूस्ति एवं ऑनरोड स्थिति के सत्यापन के संबंध में निर्देशित किया। परिवार कल्याण कार्यक्रम में सर्जन की व्यवस्था हेतु चर्चा की गई। कुष्ठ कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान 30 जनवरी 2023 से संचालित किये जाने वाले पी.ओ.डी. केम्प के संबंध में प्रचार-प्रसार कर बेहतर शिविर आयोजन हेतु निर्देश दिये गये। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा, डॉ.ओ.पी. यादव, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार भट्ट, एस.एम.ओ. डॉ. अविनाश कनेरे, जिला क्षय अधिकारी डॉ. आनंद मालवीय, जिला रक्त कोष अधिकारी डॉ. विनय दुबे, जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर, जिला मलेरिया अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनोद शाक्य, प्रभारी डी.पी.एच.एन.ओ. श्रीमती मधुमाला शुक्ला, उप मीडिया अधिकारी श्रीमती अभिलाषा खर्डेकर, श्री महेशराम गुबरेले, प्राचार्या ए.एन.टी.सी. श्रीमती उज्जवला पॉल सहित अन्य कार्यक्रम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.