Betul News: मारपीट करने वाले अनावेदकों पर मामला पंजीबद्ध किए जाने की मांग

सारणी पुलिस ने दर्ज नहीं की एफआईआर, एसपी से की शिकायत

sarni News: सारणी। शोभापुर निवासी एक युवक ने अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत पुलिस अधीक्षक से करते हुए सारणी पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने का आरोप लगाया है। (sp)पुलिस अधीक्षक से की शिकायत में शोभापुर कालोनी निवासी आवेदक धर्मेन्द्र उपराले उम्र 33 ने बताया 24 दिसंबर की रात्रि 9:30 बजे अपना काम करके वापस लौट रहे थे।

इस बीच जेरी चौक के पास अनावेदक सौरभ 25 वर्ष, अभय बारस्कर 24 वर्ष, रोहित 22 वर्ष, राहुल 23 वर्ष, हीरा विश्वकर्मा लोहार 26 वर्ष सहित अन्य निवासी कालीमाई टट्टा कालोनी मोटर सायकल से आए और मेरे साथ मारपीट करने लगे। डन्डे और लोहे के पाईप से बुरी तरह मेरे साथ मारपीट की गई, जिससे सर फट गया। वहीं पाईप से मारा तो मेरा हाथ टूट गया, चेहरे में 7 टांके लगे है, पैर में भी चार 2 टाके लगे एवं पैर फेक्चर हो गया। अनावेदकगणों ने पुरानी रंजिश को लेकर मेरे साथ गंभीर तरह से मारपीट की गई। आवेदक ने बताया घटना स्थल पर ही बेहोश हो गया था, फिर मुझे मेरे दोस्त अजय विश्वकर्मा ने घटना दिनांक को ही थाना सारनी(thana sarni) लेकर गया था।

इस घटना की जानकारी थाना सारनी में दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया और कहा कि तुम्हारी रिपोर्ट दर्ज नहीं होगी। इसके बाद 108 वाहन बुलाकर मुझे घोड़ाडोगरी हास्पीटल भेज दिया गया, जहां से मुझे बैतूल रेफर किया गया। वर्तमान में जिला अस्पताल बैतूल(betul) में अभी तक का उपचार चल रहा है। डॉक्टर ने मुझे हाथ एवं पैर में ऑपरेशन करने की सलाह दी है। आवेदक ने बताया अनावेदक ने इस तरह की गंभीर मारपीट की, फिर भी थाना सारनी एवं पाथाखेड़ा चौकी पुलिस ने ना तो मेरी रिपोर्ट लिखी, ना ही मेरी बात सुनी। अनावेदकगण पैसे वाले व्यक्ति है, इसलिए पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है, जिससे अनावेदकगणो के हौसले बुलन्द है और वे मेरे साथ कोई भी अप्रिय घटना कारित कर सकते है। आवेदक ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपकर अनावेदकों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किए जाने की मांग की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.