विवादों में घिरे दमोह एसपी डी आर तेनीवार की छुट्टी
दमोह। हिन्दू वादी संगठनों ने एसपी पर लगाये थे आरोप गौरतलब है कि दमोह में शिवलिंग तोड़े जाने की घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों ने पिछले दिनों आक्रोश जताया था और दमोह बंद करने का आह्वान किया था, बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद् सहित अन्य हिंदूवादी संगठन जिले में बढ़ते धर्मान्तरण को लेकर भी आक्रोशित थे और इसके लिए एसपी डी आर तेनीवार को जिम्मेदार ठहरा रहे थे, पिछले दिनों जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जयंत मलैया के 75 वें जन्मदिन पर दमोह पहुंचे थे तब कार्यकर्ताओं ने एसपी हटाओ के नारे भी लगाये थे।
आरक्षक की हत्या के बाद भी उठे थे सवाल दमोह कोतवाली अंतर्गत कसाई मंडी में स्थित पुलिस चौकी के सामने दिनांक 23 दिसंबर को हुई आरक्षक की हत्या के बाद भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे, हालांकि कोतवाली पुलिस के द्वारा चंद घंटों में ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन आम जनता का कहना था।
जब शहर में पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा? लगातार दमोह जिले में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं को लेकर भी लोगों में पुलिस के खिलाफ असंतोष था जिसको लेकर हिंदू संगठनों ने दमोह बंद के दौरान एसपी हटाओ दमोह बचाओ के नारे भी लगाए थे, माना जा रहा है कि इन्हीं सब कारणों के चलते सरकार ने एसपी का तबादला कर दिया है।