Betul News: सहभागिता अभियान के साथ ही विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे विधायक

3 से 7 जनवरी तक गांव गांव में लगाएंगे जनता दरबार, समस्याओं से होंगे रूबरू

Betul Mirror News: बैतूल। विधायक निलय विनोद डागा 3 से 7 जनवरी तक विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का सघन दौरा करेंगे। इस दौरान वे श्री राम मंदिर निर्माण सहभागिता अभियान के साथ ही लाखों रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे।

श्री डागा गांव- गांव में जनता दरबार लगाकर क्षेत्र की जनता की समस्याओं से भी रूबरू होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त समस्याओं की जानकारी लेकर वे सरकार का ध्यान आकर्षण भी करेंगे।
इन ग्रामों में पहुंचेंगे विधायक 
(Vidhayak) कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विधायक श्री डागा 3 जनवरी को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दनोरा, टाहली, देवठान, टेकड़ा, बोदी जूनावानी, महूपानी, गोनीघाट, 4 जनवरी को देवगांव, चौकी, को, डूडाबोरगांव, मंडई बुजुर्ग, कुम्हारिया, मंडई खुर्द, 6 जनवरी को उड़दन, सकादेही, ठानी, जामठी, टिगरिया, लापाझिरी, 7 जनवरी को ग्राम कढ़ाई, भारत भारती, सोनाघाटी, झगड़िया, झाड़ेगांव में पहुंचेंगे।

इन ग्रामों में श्री राम मंदिर निर्माण सहभागिता अभियान के तहत ग्रामीणों से अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर निर्माण के लिए एक एक रुपए की राशि जुटाई जाएगी। इसके साथ ही जन चौपाल के माध्यम से विधायक ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं को सुनेंगे।
उजागर होंगी ग्रामीण क्षेत्रों की समस्या 
राम काज के साथ राजकाज का यह अनूठा संगम विधायक द्वारा बीते वर्षों से विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामों में पहुंचकर किया जा रहा है।

विधायक के इस अभियान के माध्यम से जहां वे प्रत्येक ग्रामीणों से डोर टू डोर जाकर मिलेंगे। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचने के बाद वहां की समस्या भी उजागर होंगी। जिसका वह शीघ्र निराकरण करने का प्रयास करेंगे।
जनता की समस्याओं को जमीनी स्तर पर जानने का प्रयास
जनता से सीधे जुड़ाव के लिए विधायक(MLA) का यह प्रयास काफी प्रशंसनीय है। विधायक निलय विनोद डागा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जनता की समस्याओं को जानने का यह अनूठा प्रयास किया जा रहा है।

श्री राम मंदिर निर्माण सहभागिता अभियान के साथ ही वह जनता के बीच पहुंचकर उनकी वास्तविक स्थिति से रूबरू होने के साथ ही उनकी पीड़ा को करीब से महसूस कर सकेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.