संत तुकाराम की वाणी सुनकर दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव का किया समापन

Betul News: बैतूल। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आदिम कल्चरल एण्ड वेल्फेयर सोसायटी बैतूल के तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव का शनिवार को समापन हुआ। नाट्य महोत्सव के अंतिम दिन विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में शाम 6:30 बजे से संत तुकाराम नाटक का मंचन किया गया।

संत तुकाराम की प्रस्तुति से ऑडिटोरियम दर्शकों के तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कलाकार राकेश वरवड़े ने बताया नाट्य(natak) महोत्सव के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल के निदेशक व अभिनेता टिकम जोशी(tikam joshi) मौजूद रहे। उन्होंने आयोजकों को महोत्सव के आयोजन की शुभकामनाएं दी और कहा ऐसे आयोजन बैतूल में लगातार होते रहे। उन्होंने बताया तीन दिवसीय नाट्य समारोह में प्रथम दिन 5 जनवरी को अंधेरों में बुद्ध, द्वितीय दिवस 6 जनवरी को आनंद मिश्रा के निर्देशन में छाहुर नाटक की प्रस्तुति हुई।

पूर्वरंग कार्यक्रम में नटराज डांस सेंटर की शीतल निरापुरे के निर्देशन में कथक नृत्य की प्रस्तुति हुई। महोत्सव के अंतिम दिन पूर्वरंग कार्यक्रम में ऋतुरंग शाला आर्ट कल्चर एंड वेलफेयर सोसायटी, गोटेगांव, नरसिंहपुर द्वारा कलीम ज़फ़र के निर्देशन में रंग संगीत की प्रस्तुति हुई और भोपाल के रंगशीर्ष संस्था द्वारा संजय मेहता के निर्देशन में संत तुकाराम मंचित किया गया। संत तुकाराम की वाणी सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हुए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.