अशोका इंटरनेशनल स्कूल में मनाया वार्षिक उत्सव

"अशोका किड्स सेलिब्रेशन" का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

Betul News: बैतूल। हमलापुर क्षेत्र के तुलसी नगर स्थित आलोका ट्रस्ट नागपुर के द्वारा संचालित सम्राट अशोका (International) स्कूल में वार्षिक उत्सव “अशोका किड्स सेलिब्रेशन” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विनय रखिता महाथेरों, मुख्य अतिथि बुद्धेश कुमार वैद आईएएस भोपाल विकास प्राधिकरण सीईओ मध्य प्रदेश, अतिथि एलपी मंडलेकर आचार्य,

श्री गुजरे सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर, रामरावजी वामनकर सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर, किसना अतुलकर सेवानिवृत्त जिला सत्र न्यायाधीश, माखन झोड़ सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश, प्रकाश उबनारे इंजीनियर, कमलेश उबनारे, संतोष जावलकर सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर, सुशीला नागले, डोंगरे मैडम, उर्मिला उबनारे,सभी ट्रस्ट के स्थाई सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के द्वारा डांस, फैंसी ड्रेस, ड्रामा, कविता, गीत की शानदार प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने मंच से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

साथ ही प्रिंसिपल द्वारा बच्चों को शिक्षा के बारे में अवगत करवाया एवं सभी शिक्षकों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर भंते जी द्वारा विद्यालय की प्रशंसा की गई। इस कार्यक्रम के पश्चात ट्रस्ट की बैठक ली गई, जिसमें प्रति वर्ष 7 जनवरी को वार्षिक उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। सभी का कहना था की विद्यालय का प्रथम वार्षिक उत्सव है जो मील का पत्थर साबित होगा। मंच संचालन आयुष बामने एवं शीतल, विकास वामनकर के द्वारा किया गया। अंत में आभार प्रिंसिपल नीलम उबनारे ने व्यक्त किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.