दिलीप मीडिया प्रभारी, अनिल जिला ओबीसी प्रभारी नियुक्त
Dilip media incharge, Anil appointed district OBC incharge
Betul Mirror News: बैतूल। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष हेमंत सरियाम ने जिला मीडिया प्रभारी और जिला ओबीसी प्रभारी के पद पर नियुक्ति की है। इस संबंध में उन्होंने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला मीडिया प्रभारी के पद पर दिलीप पाल(Dilip pal) निवासी बोड़खी आमला को नियुक्त किया है। इसी तरह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला ओबीसी(OBC) प्रभारी के पद पर अनिल सोनपुरे शास्त्री वार्ड आमला निवासी को मनोनीत किया है। उन्होंने बताया दोनों पदाधिकारी आमला में सक्रिय पत्रकार है। नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन ने बधाई दी है।