तीन पटवारी निलंबित
three patwari suspended
Betul Mirror News: बैतूल। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने शासकीय कार्य संपादन में लापरवाही बरतने के आरोप में जिले के तीन पटवारियों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। उक्त आदेश में तहसील भैंसदेही(bhesdehi) में पदस्थ दो पटवारी निलंबित किए गए हैं जिनमें कीर्ति ठाकुर एवं ताप्ती बारस्कर शामिल हैं।
निलंबन अवधि में उक्त दोनों कर्मचारियों का मुख्यालय तहसील कार्यालय(bhimpur) भीमपुर निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार तहसील भीमपुर में पदस्थ मीनाक्षी काकोड़े को शासकीय कर्तव्य से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उक्त कर्मचारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय(athaner) आठनेर निर्धारित किया गया है।