जुआ खेलते हुए दस जुआरी चढ़े बैतूल पुलिस के हत्थे
Betul Mirror News:बैतूल। बैतूल बाजार पुलिस (police) को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सुनील बुनकर रामनगर बैतूल वाला गोराखार बघोली के मोक्षधाम के आगे जुआ खिला रहा है सूचना पर थाना प्रभारी मय बल स्वय मोक्षधाम बघोली पहुंचा अंतराल पश्चात निरी. ए.आर. खान, निरी. ए. बी. मर्सकोले, उनि छत्रपाल धुर्वे, प्र. आर. अजय बरवडे आर. दुर्गेश, नितिन, मयूर, नीरज पान्डे, सुरेन्द्र सैनिक महेन्द्र उपस्थित आये मौके पर पहुंच सूचना को सही पाया घेराबंदी कर फड लगाकर ताश पत्तो पर रूपये लगाकर हार जीत का खेल खेल रहे 10 व्यक्तियो को रंगे हाथ जुआ रेड कर फड से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
जिनसे नाम पते पूछे जाने पर अपने नाम 1. सुनील पिता महादेव बुनकर जाति मेहरा उम्र 43 वर्ष निवासी रामनगर गंज बैतूल 2. दीपक पिता राजू कुन्ची उम्र 32 वर्ष निवासी गंज बैतूल 3. राहुल पिता राजेश वागदे उम्र 20 वर्ष निवासी गेन्दा चौक बैतूल 4. अजय पिता रमेश गंगारे उम्र 30 वर्ष निवासी जोगली 5. नरेन्द्र पिता प्रभुदयाल राठौर उम्र 52 वर्ष निवासी खेडी 6. लोकेश पिता लक्ष्मण चौहान उम्र 38 वर्ष निवासी बडोरा 7. शिव शंकर पिता रामजी कुम्हारे उम्र 32 वर्ष निवासी दनोरा 8. हेमराज पिता सीताराम जर उम्र 45 वर्ष निवासी रमली 9. पवन पिता रामप्रसाद मेहरा उम्र 30 वर्ष निवासी दनोरा 10. राहुल पिता राजेन्द्र सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी गर्ग कालोनी बैतूल बताये गये।
फड से कुल रकम एक लाख रूपये नगद तथा तलाशी पर 5 हजार 270 रूपये नगद एवं 9 मोबाईल एंड्रायड कीमत एक लाख रूपये, एक मोबाईल कीपेड कीमत दो हजार, दो फोरव्हील वाहन कीमत 6 लाख रूपये । फड से एक प्लास्टिक का फट्टा एवं 6 नग ताश की गड्डी। एकात जगह में स्वतंत्र साक्षी न होने पर साक्षी आर. नीरज व आर. सुरेन्द्र के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
इस तरह कुल 8 लाख 7 हजार 270 रूपये का जुआ खेलते पाये जाने का कृत्य 13 जुआ एक्ट की परिधि में आने से -आरोपियो को विधिवत समक्ष गवाहान गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण का जुर्म जमानती पाये जाने एवं सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया। बाद थाना वापस आकर जप्तशुदा माल एचसीएम सुपुर्द किया। आरोपीगणो के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।