महंगी रेत, कलेक्ट्रेट और जेल की जमीन बेचने पर बोलकर तो दिखाएं भाजपा के नेता: वागद्रे
Betul Mirror News बैतूल। भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नेताओं द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के आमला आगमन को लेकर बयान बाजी करने पर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा के यह नेता पहले यह तो बताए कि उन्होंने भाजपा की सरकार के रहते हुए ऐसा क्या कर दिया जिस पर वे इतनी बड़ी बातें कर रहे है। उनका कहना था कि भाजपा के सांसद विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व सांसद यह बताएं कि बैतूल में करीब 7-8 महीने से रेत न मिलने से मजदूर तबके की रोजी रोटी पर संकट आया तो तब वे कहां थे।
वर्तमान में जो महंगी रेत खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है उस पर उन्होंने क्या कदम उठाया इस पर तो जवाब दे। बैतूल में पुराने कलेक्ट्रेट और जेल की बेशकीमती जमीन औने-पौने पर बेची जा रही है। उस पर सांसद, विधायक और भाजपा के अन्य नेताओं ने अब तक क्या किया और क्या नहीं किया इस पर भी अब जरा बोलकर दिखाएं। कार्यवाहक अध्यक्ष वागद्रे का कहना है कि कमलनाथ की डेढ़ वर्ष की कांग्रेस सरकार में किसानों का कर्ज माफ हुआ जिसका लाभ लेने वाले भाजपा के नेता भी है। कमलनाथ ने 100 यूनिट तक बिजली सस्ती की, जगह-जगह गौशालाएं बनाई। वहीं उनका कहना था कि भाजपा के राज में किसानों को फसल बीमा नहीं मिल पा रहा है।
2020 में बैतूल जिले के कम से कम 5 हजार ऐसे किसान है जिन्हें खरीफ सीजन का फसल बीमा क्लेम नहीं मिला है, लेकिन कोई भी भाजपा का नेता इस पर बात नहीं करता। जिले भर में चोरियां हो रही है, लेकिन इस पर भी भाजपा का कोई जनप्रतिनिधि एक शब्द नहीं बोलता। नलजल योजना में भ्रष्टाचार हो रहा है, पंचायतों में घर-घर पानी नहीं पहुंच रहा है फिर भी बैतूल में भाजपा के नेता मौन है। कमलनाथ से सवाल करने वाले भाजपा के सांसद विधायक एक बार अपनी सरकार से सवाल करके तो दिखाएं कि क्या वजह है कि सार्वजनिक उपयोग में आने वाली लोक संपत्ति बेचने की नौबत क्यों आ रही है।