होम्योपैथिक ट्रीटमेंट के बाद गंजे सर पर उग गए बाल बैतूल के होम्योपैथिक डॉ.मनोज वरवड़े ने गंजेपन से निजात दिलाने के बताए उपाय

हार्मोनल समस्या से परेशान 42 वर्षीय महिला ट्रीटमेंट के बाद मिली राहत

Betul Mirror News: बैतूल। हार्मोनल समस्या से परेशान लोगों को अब होम्योपैथिक ट्रीटमेंट से राहत मिल सकेगी। डॉ. मनोज वरवड़े बीएचएमएस पीजीएनएचआई (नागपुर) ने बताया कि हार्मोनल समस्या व थायराइड लाइलाज नहीं है होम्योपैथिक ट्रीटमेंट इसका कारगर उपाय साबित हुआ है। उन्होंने बताया कि सारनी(sarni) निवासी 42 वर्षीय महिला के होम्योपैथिक ट्रीटमेंट के बाद झड़े हुए बाल वापस उग आए हैं।

गुच्छे के रूप में एक बड़ा हिस्सा जिसमें पूरे बाल नहीं थे, मात्र 3 से 4 महीने में इलाज करके पूरी तरह आ चुके हैं। महिला को हार्मोनल समस्या थायराइड की प्रॉब्लम थी। उन्होंने बताया कि बाल झड़ना एक आम समस्या है। लेकिन कई बार हार्मोन स्तर में आकस्मिक बदलाव, शिशु के जन्म के बाद कमज़ोरी, महिलाओं में कैल्शियम की कमी और किसी बीमारी की वजह से अकसर ये समस्या ज्यादा बड़ी हो जाती है। जिसकी वजह से लोग गंजेपन का शिकार होने लगते हैं। इस परेशानी से निजात पाने के लिए होम्योपैथिक ट्रीटमेंट करके अपने बाल झड़े हुए बाल को पुनः वापस लाया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि बाल मानव के सौंदर्य का अभिन्न हिस्सा हैं, और कोई भी व्यक्ति किसी भी कीमत पर अपने बालों के साथ समझौता नहीं करना चाहता है। बालों को खो देने का डर प्रायः सभी के मन में होता है। आज के समय में लोगों की प्रमुख समस्या बालों की है। जैसे बाल सफ़ेद होना, बाल झड़ना, गंजापन होम्योपैथिक ट्रीटमेंट से दूर हो सकता है। उन्होंने बताया गंजेपन से परेशान लोग राठी हॉस्पिटल (Hospital) के सामने लिंक रोड बैतूल(Betul) में आकर समस्या से निजात पा सकते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.