कमलनाथ की सभा में रेत को पांसे ने बड़ा मुद्दा बना दिया
Dices made sand a big issue in Kamal Nath's meeting
Betul News: बैतूल। खेड़ली बाजार में कमलनाथ की सभा में पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने अपने भाषण में जिस तरह आमला विधायक को उनकी जगह दिखाई वह लोगो को लंबे समय तक याद रहेगी। पांसे रेत और कोविड के दौर में भाजपा और भाजपा विधायक की भूमिका पर खुला हमला बोलकर पूरे पत्ते खोलने की भी चेतावनी दे दी। उक्त कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा की प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया और सरकार को जन विरोधी सरकार बताया।