शिक्षक के साथ 5 लोगों ने मिलकर की मारपीट, एक पर दर्ज हुआ मामला

पीड़ित शिक्षक ने गंज थाना प्रभारी को आवेदन सौंपकर लगाई न्याय की गुहार

Betul Mirror News: बैतूल। शहर में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। आपराधिक वारदातें, मारपीट की घटनाएं खुलेआम हो रही हैं। पुलिस अपराधों को रोकने के बजाय हाथ पर हाथ रखे बैठी है। जिसके चलते खुलेआम मारपीट की जा रही है। जान से मारने की धमकी देने की भी मामले सामने आ रहे हैं। शहर के वार्ड क्रमांक 31 विनोबा नगर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक के साथ 5 लोगों ने मिलकर बेरहमी से मारपीट की।

जानकारी मिली है कि पुलिस ने इस मारपीट के मामले में एक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं अन्य पांच लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर पीड़ित शिक्षक ने गंज थाने में आवेदन सौंपा है। शिकायतकर्ता शिक्षक (teacher) महेश गोहे ने आरोप लगाया कि उनके साथ 5 लोगों ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी, लेकिन पुलिस (police) ने सिर्फ एक के खिलाफ ही मामला दर्ज किया है। पीड़ित शिक्षक ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर अन्य 5 लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग की है।
रास्ते से आने जाने के विवाद पर कर दी पिटाई
घटना की जानकारी देते हुए शिक्षक ने बताया कि विगत दिनों में अपने घर के सामने से जा रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी प्रदीप मिसरेकर व उसकी पत्नी ने अपशब्द, गालियां देते हुए रास्ते से आने जाने के लिए रोका। मौके पर वार्ड के साहू मिस्त्री, साधना के पिता तुकाराम तथा एक अन्य पड़ोसी भी मौजूद थे। वह सभी उन पर दबाव बनाते हुए अभद्रता कर रहे थे।

उन्होंने अनावेदक गणों का विरोध किया तो अनावेदक प्रदीप मिसरेकर एवं उसकी पत्नी साधना, तुकाराम, साहू मिस्त्री तथा मंदिर के बाजू में रहने वाले पड़ोसी ने मिलकर उनके साथ ईटा, लात, घूसो के साथ मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि अनावेदको ने जातिसूचक गालियां देते हुए अभद्र व्यवहार किया। इस दौरान उनकी मां ने बीच-बचाव किया। पीड़ित शिक्षक ने तत्काल ही मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.