राजकुमार केलू बने बैतूल के एलडीएम
Rajkumar Kelu became LDM of Betul
Betul Mirror News: बैतूल। जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने बताया कि इटारसी निवासी और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय को एलडीएम नियुक्त किया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव के. सी. वेणुगोपालद्वारा जारी सूची में मध्यप्रदेश लोकसभा की स्ष्ट स्ञ्ज रिजर्व सीट पर लीडर डेवलपमेंट मिशन में बैतूल-हरदा-हरसूद (एस टी) लोकसभा क्षेत्र के लिए लोकसभा समन्वयक पद पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय की नियुक्ति की गई है।
उक्त नियुक्ति को लेकर राजकुमार केलू उपाध्याय ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा मुझे जो महती जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उसे पूर्णत: निष्ठा, कर्मठता से निभाउंगा. उन्होंने इस दायित्व के लिए ्रढ्ढष्टष्ट अध्यक्ष मल्लिकार्जुन जी खडग़े,श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी,श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा, के सी वेणुगोपाल जी, के राजू जी व मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी का आभार व्यक्त किया है।