नरखेड पति ने कुल्हाड़ी मारकर की पत्नी हत्या
रिपोर्ट जितेंद्र कापसे/मुलताई। मुलताई क्षेत्र के प्रभात पट्टन अंतर्गत ग्राम नरखेड़ में एक पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची गई है एवं जांच जारी है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है बताया जा रहा है कि हत्यारा पति मानसिक रूप से परेशान था। प्रभात पट्टन चौकी प्रभारी एसआई उत्तम मस्तकार ने बताया कि नरखेड निवासी हेमराज बड़ौदे उम्र 56 साल ने आज कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी नानीबाई उम्र 54 साल की हत्या कर दी।
हेमराज ने नानी बाई के गले पर कुल्हाड़ी से वार किया एवं उसे लहूलुहान कर दिया। नानी बाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया मृतिका के तीन लड़के हैं तीनों ही बाहर रहते हैं। पहले यह लोग भी बिहरगांव में रहते थे लेकिन 10 साल पहले नरखेड आकर रहने लगे एसआई मस्त कार ने बताया कि हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। हत्या क्यों की गई फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया।