बेटी ने पिता को मृत बताकर करवाया अवैध नामांतरण
जनसुनवाई में पहुंचा मामला, दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग
Betul Mirror News: बैतूल। पिता के जिंदा रहते हुए एक बेटी ने पिता के हिस्से की जमीन अपने नाम करवा दी। इस मामले में तहसील के कर्मचारियों ने भी कमाल किया। बगैर पुष्टि किए जमीन का नामांतरण कर दिया। मामला तब उजागर हुआ जब मृत बताए गए पिता जिंदा होकर जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष शिकायत लेकर पहुंच गए। अपने आप में यह विचित्र मामला घोड़ाडोंगरी तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चोपना का है।
शिकायतकर्ता पिता रतिकांत पिता मानिक मंडल ने कलेक्टर को अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि उनकी माता दिवंगत फूलमती पति मानिक मंडल के नाम ग्राम चोपना 2 तह. घोड़ाडोंगरी जिला बैतूल के खसरा नं. 23, 73, 112, 143 रकबा क्रमश: 0.720, 0.300, 1.050. 1.120 हे. कुल रकबा 2.190 हे. भूमि थी फुलमति के पति मानिक मंडल की मृत्यु पूर्व में हो चुकी थी, फूलमति के एकमात्र पुत्र वारिसान रतिकांत मंडल है। उनकी सगी बेटी ममता पति निखिल राय ने छल कपट पूर्वक तथ्यो को छुपाते हुये पिता को मृत बताते हुये उपरोक्त भूमि पर अपना नाम अवैध रूप से दर्ज करवा लिया है।
तत्कालीन राजस्व अधिकारियों पर सांठगांठ का आरोप
शिकायतकर्ता ने तत्कालीन राजस्व के अधिकारी कर्मचारियों पर सांठगांठ का आरोप लगाते हुए बताया कि आवेदक जीवित है तथा अपनी माता फूलमति का एकमात्र विधिक वारिस है। उक्त नामांतरण आवेदक को बिना सूचना और सहमति के उसके पीठ पीछे कराया गया है जिससे आवेदक के विधिक अधिकारों का हनन किया गया है।
जिसक लिये राजस्व अधिकारी कर्मचारी एवं ममता धोखाधड़ी तथा फर्जी दस्तावेज तैयार करने के गुनाहगार है। उपरोक्त अवैध नामांतरण करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।