बीएसएनएल स्टोर में चोरी के आरोपी पकड़ाए

2 आरोपियों के पास से हजारों रुपए के उपकरण बरामद किए

Betul News: बैतूल। टेलीफोन कंपनी बीएसएनएल के स्टोर में हुई चोरी का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किए गए उपकरण जब्त किए है। जिनमें कई वीसीआर, स्टेबलाइजर शामिल है। पिछले 3 फरवरी को संतोष नागले ने पुलिस चौकी पाथाखेड़ा आकर रिपोर्ट किया कि 2 फरवरी की रात करीब 10-11 बजे बीटीसी ट्रेनिंग सेन्टर परिसर में बने

बीएसएनएल(BSNL) स्टोर रूम का अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर स्टोर के अंदर घुसकर UG फोन 02 . VCR-01, फिलटर मोडुलेटर-07, कोबिंग नेटवर्किंग किट बाक्स 01, चेनल मिक्सर-01, बोल्टेज मीटर बाक्स-01, फिलीप्स कम्पनी का स्टेपप्लाईजर 01, CVB बाक्स – 01, TV रिव्कर स्वेपलाईजर बाक्स-01, इन्डेक्टर बाक्स, CTV लाईन एम्पलीफायर बाक्स -03 नग चुराकर ले गए है

ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस ने इस मामले में जांच टीम गठित की। जिसने मुखबिरों से जानकारी जुटाना शुरू किया। इसी बीच जानकारी मिली की रात में करण तथा श्याम ओझा व्दारा बीटीसी आफिस पाथाखेड़ा का सामान चोरी कर लाए है। सूचना पर संदेही करण ओझा और श्याम ओझा को पुलिस चौकी पाथाखेड़ा लाकर पूछताछ की गई।

दोनों ने घटना वाली रात बीटीसी परिसर पाथाखेड़ा में बने कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे 15-20 बॉक्स चोरी कर आपस में बांट लेना और एलएफएस स्कूल के पीछे ओझा ढाना में छुपाकर रखना बताया। आरोपी करण ओझा पिता राजू ओझा (30) श्याम ओझा पिता शम्भू ओझा (26) को गिरफ्तार कर चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.