कंटेनर पलटने से बाइक चालक की मौत
टक्कर मारकर बाइक सवार पर पलटा था कंटेनर
Betul News: बैतूल। नेशनल हाइवे- 69 पर रविवार (Sunday )को बरेठा घट पर एक कंटेनर पलटने से बाइक चालक की कंटेनर के नीचे दबने से मौत हो गई। इस घटना में कुछ देर हाईवे भी जाम रहा। पुलिस (police) ने मौके से मृतक का शव बरामद कर शव परीक्षण के लिए भेज दिया है। कंटेनर को मौके से हटाया जा रहा है। पुलिस उप निरीक्षक नरेंद्र ठाकुर के मुताबिक आज शाम देशावाड़ी (desavadi) आया, एक युवक बाइक सवार होकर अपने घर वापस जा रहा था। बरेठा घाट (baretha Ghat) पर पहली मोड पर एक ट्रक ने इस बाइक सवार अजय करोचे को टक्कर मार दी। चिखलार रहने वाला यह युवक दिशावाड़ी से किसी काम से आ रहा था और वहां से वापस अपने गांव चला जा रहा था। कंटेनर ने बाइक सवार को टक्कर मारी और यह कंटेनर उसी समय पलट गया।
कंटेनर के पलटते ही बाइक सवार युवक भी इसी कंटेनर के नीचे दब गया। इस कंटेनर को उठाकर बाद में देर शाम पुलिस ने युवक की लाश नीचे से निकाली है। मृतक के शव को परीक्षण के लिए शाहपुर भेज दिया गया जबकि कंटेनर क्रमांक आरजे 14 जीएल 8042 के चालक और परिचालक को हिरासत में लिया गया है। इस दुर्घटना की वजह से नेशनल हाईवे-69 कुछ देर तक जाम रहा। यातायात को मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सुचारू बना दिया है। कंटेनर फिलहाल मौके पर ही मौजूद है लेकिन उसे मौके से थोड़ा हटा दिया गया है ताकि रास्ता आने-जाने लायक बन जाए।