नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 फरवरी को
Betul News बैतूल। जिले में नेशनल लोक अदालत 11 फरवरी को आयोजित की जाएगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव (security) एवं अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती दीपिका मालवीय ने बताया कि नेशनल लोक अदालत प्रधान जिला न्यायाधीश श्री प्राणेश कुमार प्राण के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय बैतूल, तहसील न्यायालय-मुलताई, भैंसदेही एवं आमला में आयोजित की जाएगी।
नेशनल लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
नेशनल (national Lok Adalat) लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, वैवाहिक प्रकरण, चेक बाउंस, मोटर दुर्घटना दावा भरण-पोषण तथा अन्य समस्त प्रकार के लंबित एवं प्री लिटिगेशन प्रकरणों का विधि अनुसार निराकरण दोनों पक्षों की सहमति से किए जाएंगे। आमजन से अपील की गई है कि वे न्यायालयों में लंबित/प्री लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अपने अधिवक्ता के साथ या स्वयं उपस्थित होकर कराएं।