व्हाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने पर एसपी से शिकायत

Betul Mirror News: बैतूल। लगभग 300 सदस्यों के एक व्हाट्सएप (whatsapp) ग्रुप में आपत्तिजनक फोटो वीडियो अपलोड करने के मामले में सोमवार (Monday) को ग्रुप एडमिन (group admin) द्वारा एसपी (SP) से इसकी शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता दिनेश पिता रामाधार यादव निवासी चुनागोसाई ने आरोप लगाया कि व्हाट्सएप ग्रुप पर अनावेदक द्वारा अश्लील फोटो वीडियो भेजने के साथ ही सार्वजनिक रूप से गालिया दी जा रही है।
एसपी को सौंपे आवेदन में उल्लेख किया गया है कि आवेदक भ्रष्टाचार मुक्त ग्रुप का एडमिन है, ग्रुप में करीब 300 सदस्य है। उक्त ग्रुप में अनावेदक भी सदस्य था। अनावेदक का यह कहना है कि आवेदक पुलिस को गोपनीय सूचना देता है, जिसके कारण अनावेदक के रेता ट्राली पर पुलिस द्वारा प्रकरण बनाने की संभावना है।

इसी बात से नाराज होकर अनावेदक ने अपने मोबाईल नंबर 9479353372 के माध्यम से अश्लील फोटो वीडियो सार्वजनिक रूप से अपलोड करते हुए आवेदक को बदनाम करने का प्रयास किया। अनावेदक का विरोध करने पर गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी गई। आवेदक दिनेश आर्य ने अनावेदक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.