आनंद ढाबा से 14 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त
Betul Mirror News: बैतूल। नायब तहसीलदार (tahsildar) श्री वीरेंद्र उइके द्वारा खेड़ी सांवलीगढ़ मार्ग ग्राम भडूस स्थित आनंद ढाबा पर दबिश देकर घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग किया जाना पाया गया। मौके से 14 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। यह कार्रवाई नायब तहसीलदार बैतूल, सहायक आपूर्ति अधिकारी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं पुलिस (police) विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गई।