Betul News: पुलिस ग्राउंड पर लगाई तीन बैंच

Betul Mirror News: बैतूल। पुलिस ग्राउंड में कई बूजुर्ग, महिलाएं और बच्चे टहलते और खेलते हैं जिनके लिए अब तीन बैंच लगाई गई है। लायन्स क्लब बैतूल द्वारा पुलिस ग्राउन्ड (Police Ground) पर वरिष्ट नागरिकों के सहयोग से तीन और बैंच लगवाई गई। अब
पुलिस ग्राउन्ड पर लायन्स क्लब द्वारा लगवाई बैन्चेस की कुल सन्ख्या 15 हो गई। लायन्स क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. डॉ.अजय गुप्ता द्वारा अपनी अधिकारिक यात्रा के दॉरान इन बैन्चेस का लोकार्पण क्यिा गया। इन बैचेस को लगवाने मे ला.केआर देश्मुख का विशेष योग्दान रहा।

इन बैन्चेस को लगवाने में आनन्द देश्मुख, विट्ठल राव राने, केएम नाहट्कर, एमपी वर्मा , एआर गवाड़े, बीआर चडोकार, डीआर डांगे, यश्पाल मालवीय, आई आर पान्डे, आरके वाकडे, एमपी सोनी, डीके गन्गारे, केआर देश्मुख ने सहयोग राशि दान दी। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रताप देशमुख, पीडीजी लायन पीएस बग्गा, ला.उषा गुप्ता, ला.रामप्रकाश गुगनानी,ला.बीएम भट्ट, ला.शोभा भट्ट, ला.रविंदर कौर बग्गा आदि मौजूद थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.