हम सभी की ज़िंदगी में अहम रोल निभाते हैं खेल: कलेक्टर

26 वीं वृत्त स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुए जिले के 325 वन कर्मी

          राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होगा विजेता खिलाड़ियों का चयन

Betul Mirror News: बैतूल। खेल हम सभी की ज़िंदगी मे अहम रोल निभाते है, खेल आपके व्यक्तितव का निर्माण करता है। यहबात वन विद्यालय परिसर में आयोजित खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिला कलेक्टर (collector) अमनबीर सिंह बैंस ने वन कर्मियों एवं प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कही। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक, बैतूल (betul) पी. जी. फुलझेले एवं कलेक्टर बैतूल अमनबीर सिंह बैंस द्वारा विजेता खिलाडियों को शील्ड, मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।

प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागी वन कर्मचारियों को अपने सम्बोधन में सीसीएफ श्री फुलझेले ने कहा कि खेल में प्रतिभागी होना महत्व रखता है, प्रथम द्वितीय क्रम होना नहीं, उससे कोई फर्क नही पड़ता। मैं आपकी खेल भावना की कद्र करता हूँ जिसका आपने बखूबी परिचय दिया। रोज खेलते रहे, एक खेल ही है जो हमे खेल भावना के साथ अच्छा जीवन जीने की कला सिखाता है।
इन प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
वनमंडलाधिकारी दक्षिण (सा.) बैतूल से मिली जानकारी के अनुसार विगत 7 एवं 8 फरवरी को वन विद्यालय परिसर में 26 वीं वृत्त स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मुख्य वन संरक्षक, वन वृत्त बैतूल पी. जी. फुलझेले के मार्गदर्शन में विजयानन्तम टी. आर. वनमण्डलाधिकारी, दक्षिण सामान्य वनमंडल बैतूल द्वारा आयोजित की गई।

खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अभय कुमार, ( भा.व.से.) बिहार द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में शासकीय सेवकों द्वारा शतरंज, केरम, लॉन टेनिस, बेटमिंटन, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स इत्यादि खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया गया।
15 से 17 फरवरी तक भोपाल में आयोजित होगी प्रतियोगिता
आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिता में वन वृत्त बैतूल, सामाजिक वानिकी, कार्य आयोजना वृत्त, उत्पादन, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण वनमंडल एवं वन विद्यालय बैतूल के लगभग 325 शासकीय सेवकों (खिलाड़ियों) ने भाग लिया। विजेता खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर टी.टी. नगर स्टेडियम, भोपाल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 15 से 17 फरवरी, 2023 में भाग लेने हेतु वन वृत्त की ओर से भोपाल भेजा जाएगा।

राज्य स्तर पर चयनित खिलाडियों को पंचकुला (हरियाणा) में माह मार्च, 2023 में आयोजित 26 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भेजा जाएगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने में वरुण यादव, वनमण्डलाधिकारी, पश्चिम बैतूल एवं राकेश कुमार डामोर, वनमण्डलाधिकारी, उत्तर बैतूल द्वारा प्रतियोगिता में सम्मिलित रहकर सहयोग प्रदान किया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.