चिचोली से अकेले बस में बैठकर बैतूल बस स्टैंड पहुँचे 10 वर्षीय बालक को डायल-112/100 सेवा ने परिजन के सुपुर्द किया

Betul Mirror News: बैतूल। थाना बैतूल के अंतर्गत कोठी बाजार बस स्टैंड पर एक 10 साल का बालक मिला है, जो अपने बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रहा है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिन गुरुवार को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल बैतूल जिले के बैतूल थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।

डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बालक को अपने संरक्षण में लेकर बालक से पूछताछ कि, बालक ने अपने गाँव का नाम हरदु बताया। डायल-112/100 स्टाफ द्वारा हरदु गाँव के सरपंच को कॉल कर बालक के पिता जी से संपर्क किया गया । बालक के पिता जी ने बताया कि उनके रिस्तेदार बैतूल में रहते है। डायल-112/100 सेवा द्वारा बालक को उसके मामा के लड़के के सुपुर्द किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक चिचोली से बस में बैठकर बैतूल पहुँच गया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.