फिल्म स्टार मंदाकिनी आज आएंगी बैतूल शिवाजी

ऑडिटोरियम में आयोजित होगी राज्य स्तरीय गायन स्पर्धा

Betul Mirror News: बैतूल। सहयोग संगीत फाउंडेशन के बैनर तले आज शाम 22 फरवरी को स्थानीय शिवाजी ऑडिटोरियम में शाम 7 बजे राज्य स्तरीय गायन स्पर्धा सुन साहिबा सुन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक रहे स्वर्गीय राज कपूर निर्देशित सुपरहिट फिल्म राम तेरी गंगा मैली की अदाकारा मंदाकिनी उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम में स्वर कोकिला भारत रत्न स्व. लता मंगेशकर के गाए गीतों की स्वर लहरी गूंजेगी। सहयोग संगीत फाउंडेशन के सचिव बॉलीवुड के फिल्म निर्माता बैतूल के सीने व्यवसाई अक्षय गोठी ने बताया कि फिल्म स्टार मंदाकिनी इस कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि हैं। वे इस आयोजन में नृत्य करेंगी साथ ही लताजी के गाए गाने भी गाएंगी। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के गायन प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस स्पर्धा में प्रथम आने वाले को 51 हजार रुपये, द्वितीय स्थान आने वाले को 31 हजार और तृतीय को 21हजार रु का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस स्पर्धा में मध्य प्रदेश के कलाकार ही शामिल होंगे। आयोजक मंडल के सहयोगी बंटी वासनिक ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कलाकारों ने 3 मिनट का वीडियो स्वयं की आवाज में बिना बैकग्राउंड म्यूजिक के उपलब्ध कराए गए हैं। गाने का मुखड़ा एवं एक अंतर प्रतियोगी स्वयं की आवाज में वीडियो बनाकर उपलब्ध कराए गए हैं। गानों का चयन केवल लता मंगेशकर जी के गाए गानों में से ही किया गया है।जिसमे सोलो एवं ड्यूट दोनों गाने प्रतियोगिता में प्रस्तुत किए जायेंगे। इसका प्रवेश शुल्क 500 निर्धारित किया गया है। जिसमें सोलो एवम डुएट दोनों के लिए निर्धारित है।

प्रतिभागी का स्वयं का आधार कार्ड भी प्रविष्ट के साथ उपलब्ध किया गया है और एक प्रतिभागी अधिकतम दो गानों में शुल्क सहित भाग लिए है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने की तिथि 15 फरवरी शाम 5 बजे तक निर्धारित थी। पुरस्कार के लिए चयनित प्रतिभागी के लिए निर्णायक मंडल का निर्णय सर्वमान्य होगा। खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के रहवासी को ही अवसर दिया जा रहा है।आयोजक मंडल के अध्यक्ष विजय वर्मा, सचिव अक्षय गोठी, शिवपाल सिंह राजपूत, श्रीश पटेल, अखिलेश जैन, प्रमोद मिश्रा ,कृष्णा पांसे ने कार्यक्रम उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.