करंजी के पेड़ पर लटका मिला शव
मुलताई में अधेड़ ने की आत्महत्या
रिपोर्ट जितेंद्र कापसे/ मुलताई। बोरदेही मार्ग पर चन्दोरा (chandora) के पास सड़क किनारे पेड़ पर एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव लटका हुआ मिला है। सुबह-सुबह जब ग्रामीण उठे, तो उन्होंने शव पेड़ से झूलता हुआ देखा और पुलिस (police) को इसकी सूचना दी।पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और आगे की कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि भीम पिता यशवंत राव पवार (50) साल निवासी केकड़ियां बाड़ेगांव सड़क किनारे एक पेड़ पर लटका हुआ मिला है। वहीं रोड पर मृतक का मोबाइल जला हुआ पाया गया है। जूते भी मोबाइल के पास ही पड़े हुए मिले हैं। मामला पूरी तरह से संदिग्ध नजर रहा है।
बताया जा रहा है कि सड़क किनारे करंजी के पेड़ से लटका हुआ है, मुख्य सड़क पर शव लटका देख ग्रामीण हक्के-बक्के रह गए एवं क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं मृतक का मोबाइल जला होने से मामला और पेचीदा नजर आ रहा है। पुलिस (police) मौके पर पहुंचकर बारीकी से तथ्यों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मौके पर फॉरेंसिक टीम भी बुलाई जा सकती है।