कन्या के विवाह में अनाज और तेल दिया उपहार में

विहिप की अनूठी पहल

Betul Mirror News: बैतूल। कन्या के विवाह में दिए गए दान का बहुत ही महत्व है। इससे पुण्य तो मिलता ही है और अभिभावक के कंधों पर से आर्थिक बोझ भी कम हो जाता है। विश्व हिन्दू परिषद के सामाजिक समरसता और धर्म प्रसार विभाग (Vibhag) द्वारा मांग मोहल्ला तिलक वार्ड (Tilak Ward) में नरेश देव्हारे को उनकी कन्या के विवाह के उपलक्ष्य में दो तेल की केन और आटा एवं चावल पचास-पचास किग्रा उपहार स्वरूप भेंट किया। इस मौके पर सामाजिक समरसता के जिला संयोजक मधु देव्हारे ने कहा कि संघ के सेवा प्रकल्प के तहत इस तरह के उपक्रम निरंतर चलाए जाते रहें हैं। इसी तारतम्य में कन्या के विवाह पर यह उपहार भेंट किया गया। धर्म प्रसार जिला संयोजक कमलेश प्रजापति ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह का सेवा कार्य चालू रहेगा। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.