भीमपुर के उत्ती नदी पर बनेगा 273.18 लाख लागत से पुल
बरसात में आमजन को मिलेगी सुविधा

Betul Mirror News: बैतूल। जिले के भीमपुर (bhimpur) विकासखंड में उत्ती से गोरखीढाना मार्ग पर उत्ती नदी पर 273.18 लाख की लागत से पुल बनाया जाएगा। इस पुल के निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीणों को बरसात में आवागमन में सुविधा होगी। सांसद डीडी (Sansad D.D.Uikey) उइके ने विगत शुक्रवार को विकास यात्रा के दौरान उक्त पुल निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
इस दौरान पूर्व विधायक (Vidhayak) महेन्द्र सिंह चौहान सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे। लोक निर्माण विभाग (पुल निर्माण) के अनुविभागीय अधिकारी गिरीश हिंगवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार खनिज मद से स्वीकृत 60 मीटर लंबाई के इस पुल की लागत 273.18 लाख रुपए होगी।