अज्ञात वाहन की टक्कर से गई महिला की जान
रिपोर्ट जितेंद्र कापसे/ मुलताई। पारड़सिगा में पैदल चल रही एक बुजुर्ग महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। महिला को ऑटो एम्बुलेंस (auto ambulance) के माध्यम से मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कमला बाई (70) निवासी पारडसिंगा रोड के किनारे से अपने घर की ओर पैदल आ रही थी। अचानक एक अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई।