पुलिस कंट्रोल रूम बैतूल में आज जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ
Betul Mirror News: बैतूल। आगामी होली रंग पंचमी ढोल ग्यारस एवं शबे बरात जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम बैतूल में सभी वर्ग के सम्माननीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के सभी महत्वपूर्ण अधिकारी गण उपस्थित रहे त्योहारों को शान्ति पूर्वक मनाने के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए गए
विचारों एवं सुझावों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
1. डीजे पूर्णतया बंद
होली रंग पंचमी मैं बोर्ड एग्जाम को दृष्टिगत रखते हुए डीजे को पूर्णता प्रतिबंधित किया गया है ध्वनि विस्तारक यंत्रों के संबंध में कोलाहल अधिनियम एवं सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करते हुऐ अनुमति प्राप्त कर बजाए जा सकते हैं किंतु डीजे(DJ) पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा
2.10:00 बजे तक ही संचालित हो सकेंगे ढाबे
होली (Holi) में ढाबा को 10:00 बजे के बाद पूर्णता बंद रहेंगे समिति द्वारा निर्णय लिया गया की होली के दिन तेज गति से वाहन चलाने के कारण दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है बाहर ढाबा खुले होने से युवकों द्वारा बाहर देर रात खाना खाने निकलते हैं इसी को दृष्टिगत रखते हुए पूर्णता बंद रहेंगे
3. होली की लकड़ी की व्यवस्था हेतु वन (forest) विभाग से कोआर्डिनेशन स्थापित कर लकड़ी प्राप्त की जा सकती है
4 .पानी की सप्लाई हेतु नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा विशेष ध्यान रखा जाएगा
5 .शराब पीकर या अन्य किस भी प्रकार का नशा करके वाहन चलाना पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस व्यवस्था लगाई जाएगी
थाना स्तर में भी हुई शांति समिति की बैठक
जिले के विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठकों का आयोजन थाने स्तर पर किया गया।