सांसद के प्रयास से बैतूल एवं हरदा को मिली रिंग रोड की सौगात
Betul Mirror News: बैतूल । क्षेत्रीय सांसद दुर्गा दास उइके जी के विशेष प्रयासो से 21 किलोमीटर बैतूल बायपास मार्ग (sarni) सारणी, परासिया, छिंदवाड़ा(chhindwara) मार्ग को बजट में स्वीकृति मिल गई है। साथ ही हरदा जिले में हरदा(harda) रिंग रोड के लिए 6 किमी लंबाई की रोड के लिए स्वीकृति मिली है। गौरतलब हो कि मंगलवार को मध्यप्रदेश(MP) सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में शहर को यह बड़ी सौगात मिली है।
शहरवासियों को व्यस्ततम यातायात से निजात दिलाने के लिए सांसद द्वारा पूर्व में पत्राचार किया जिसके लिए मध्यप्रदेश शासन ने इस बैतूल बायपास के लिए 157.42 करोड़ रुपये एवं हरदा बायपस के लिए 6 करोड रूपये का प्रविधान इस बजट में कर दिया गया है। इस मार्ग के पूरा हो जाने के बाद बैतूल(Betul) एवं हरदा की जनता को भारी वाहनों की आवाजाही से निजाद मिलेगी।