पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक सुखदेव पांसे ने विधायक निधि से बरई ग्राम वासियों को दी टैंकर की सौगात
रिपोर्ट जितेंद्र कापसे/मुलताई। ग्रीष्म काल में ग्राम बरई के बोर (Bor) का पानी (pani) कम हो जाता है जिससे ग्राम की पेयजल व्यवस्था प्रभावित होती है साथ ही ग्राम पंचायत (panchayat) का टैंकर (tankar) खराब हो जाने से ग्राम में पंचायत द्वारा टैंकर से पेयजल आपूर्ति नही की जा रही है जिससे ग्रामीण महंगे दामों में प्रायवेट टैंकर से पानी खरीदने हेतु विवश है उक्त समस्या से ग्राम पंचायत बरई के ग्रामीणों द्वारा विधायक (Vidhayak) एवं पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे को अवगत कराया गया था।
जिस पर विधायक श्री पांसे (Panse) द्वारा शीघ्र ही विधायक निधि से ग्राम पंचायत बरई में पानी का टैंकर उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया गया था। इसी कड़ी में विधायक श्री पांसे ने विधायक (MLA) निधि राशि 156733 (एक लाख छप्पन हजार सात सौ तैतीस रूपये मात्र) रूपये स्वीकृत कर एक पानी का टैंकर खरीदने हेतु ग्राम पंचायत बरई को अधिकृत कर दिया था। जिसे आज विधायक श्री पांसे द्वारा ग्राम पंचायत बरई को सुपुर्द कर दिया है।
ग्राम पंचायत बरई को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने हेतु विधायक सुखदेव (Sukhdev Panse) पांसे द्वारा पानी का टैंकर उपलब्ध कराने पर श्री युवराज खवसे सरपंच, चंद्रशेखर बोबड़े, दयाल बोबड़े, उदय सिंह रघुवंशी, सुभाष सिंह रघुवंशी, शंभाराव खवसे, प्रभाकर परिहार, अशोक भादे, दिनेश खवसे, किशनजी गिरहारे, नान्हु गिरहारे, ओझा पठाड़े, कैलास खवसे, भिखारी परिहार, कन्हैया बोबड़े, गुलाब खवसे, दिनेश बोबड़े, अमरलाल बोबड़े, कल्याण सिंह रघुवंशी, कमलेश खवसे, मोरध्वज सिंह रघुवंशी, नारायण बोबड़े आदि ने श्री पांसे के प्रति आभार व्यक्त किया है।