आग लगने से मकान और सामान जलकर हुआ खाक
जाहिद खान/दामजीपुरा। भीमपुर ब्लॉक के मोहदा थाना (mahoda Thana) अंतर्गत ग्राम पंचायत (panchayat Kamod) कामोद के ग्राम बाबरीटोली गुरुवार के 4 बजे अचानक आग लगने से मकान में रखा अनाज जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयानक थी की देखते देखते ही इतनी बड़ गई,जिससे अफरा तफरी का माहोल बन गया। जिसे देख ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़े तब तक घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। कुछ सामान ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार किसान जिगरा/श्यामलाल उम्र 60 वर्ष के यह अचानक मकान में आग लगने से मकान में रखा अनाज 1बोरा तुवर,2 बोरा धान एवं खेती किसानी हल बक्कर लकड़ी पीलाल सहित पूरा सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है की लगभग 1 लाख रुपए का नुकसान हो गया है।