आखिरकार अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे, डागा देंगे 28 मार्च को चंदे का हिसाब पर चंदेबाज़ी पर है कई सवाल

Betul Mirror News: बैतूल। आखिरकार विधायक निलय डागा ने पिछले तीन साल से एकत्र किए जा रहे राममंदिर निर्माण का चंदा का हिसाब देने का एलान कर दिया है। आगामी 28 मार्च को चंदे का हिसाब सार्वजनिक किया जाएगा। हालांकि बैतूल की सिविल सोसायटी द्वारा इस मामले में लगातार शिकायत की जा रही थी। इस शिकायत के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। बताया गया कि सिविल सोसायटी द्वारा 13 मार्च सोमवार को कलेक्टर और एडीएम से मुलाकात कर चंदा एकत्रीकरण को लेकर प्रक्रिया और अनुमति को लेकर सवाल पूछे जाने और विधायक से जवाब मांगने के लिए निवेदन किया गया था।

बताया गया कि जैसे ही यह बात सार्वजनिक हुई कि इसी तरह चंदा एकत्रीकरण को लेकर भोपाल के अशोका गार्डन थाने में फरवरी 21 में एक व्यक्ति पर एफआईआर हो चुकी है। तब इसके बाद ही यह चंदा सार्वजनिक करने की प्रक्रिया सामने आई है। हालांकि अभी भी कई गंभीर सवाल है जिसका जवाब सामने आना बाकी है।
क्या प्रशासन इन सवालों का जवाब मांगेगा
01. यह पूछा जाए कि उक्त धन एकत्रिकरण के लिए क्या राममंदिर निर्माण ट्रस्ट या न्यास अध्योध्या द्वारा उन्हें किसी भी तरह की कोई विधिवत अनुमति दी गई है?
02. उक्त अनुमति के लिए उन्होंने कब राम मंदिर ट्रस्ट या न्यास अयोध्या को आवेदन किया था, यदि नहीं किया था तो उन्हें अनुमति कैसे मिली?
03. राम मंदिर निर्माण अयोध्या के नाम पर जो धन एकत्रिकरण की प्रक्रिया थी वह एक निश्चित समय सीमा में की गई थी और उस अवधि के बाद भी धन एकत्रीकरण किस आधार पर और किसकी अनुमति से किया गया?
04. राम मंदिर निर्माण के लिए एकत्रित किया गया धन किस बंैंक खाते में जमा किया गया, जिससे धन लिया गया है क्या उसे विधिवत कोई रसीद दी गई जिससे की धन की बिना किसी शंका संदेह के सही तरीके से गणना हो सके?
05. राम मंदिर निर्माण के लिए धन एकत्रिकरण के लिए किसी निगरानी समिति का गठन किया गया, क्या उसके लिए कोई विधिवत अनुमति ली गई?
06. किसी दानपात्र में धन एकत्रीकरण के लिए आपको किसने अनुमति दी और उक्त धनपात्र की सुरक्षा और निगरानी की क्या व्यवस्था थी, इसका खुलासा धन एकत्रीकरण के पहले क्यों नहीं किया गया?
07. राम मंदिर निर्माण समिति अयोध्या द्वारा तो एकत्रीकरण धन का आडिट किया जा चुका है। ऐसे में अब जो धन संग्रह बैतूल में किया जा रहा था उसका क्या औचित्य है?
08. राममंदिर निर्माण ट्रस्ट अयोध्या के नाम पर जो धन संग्रह हुआ उस पर जो सवाल है उसका विधिवत जवाब समय रहते क्यों नहीं दिया गया। आप द्वारा लगाए आरोपों का समय रहते जवाब क्यों नहीं दिया गया?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.