दर्दनाक सड़क हादसा 3 लोगों की हुई मौत
जीजा साले और एक अन्य की हुई मौत
रिपोर्ट जितेंद्र कापसे/मुलताई। मुलताई छिंदवाड़ा हाईवे पर ग्राम और पारडसिंगा के पास दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि 2 लोगों की मौत मौके पर हो गई है,एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है।सभी को हाईवे की एंबुलेंस (ambulance) से मुलताई के सरकारी अस्पताल (Hospital) लाया गया जहां डॉक्टरों (doctor) ने मृत घोषित कर दिया है।
जिसमें बताया जा रहा है कि जीजा और साले की मौत हो गई है जिसमे एक मृत व्यक्ति का नाम पिंटू सलामे दूसरे मृत व्यक्ति का नाम सद्दूलाल धुर्वे निवासी साईखंडारा थाना साईखेडा के बताए जा रहे है जो की तीसरे मतृ व्यक्ति का नाम प्रेमलाल सल्लाम निवासी रोहना थाना लवाघोघरी बताया जा रहा है जीजा और साला मुंडापार मैं अपने रिश्तेदार के घर सगाई के कार्यक्रम मैं गए थे वह से वापस अपने गांव जाते समय बाइक की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई जिससे मौके पर तीनो लोगो की मौत हो गई है घटना 1:00 बजे की बताई जा रही है। हाईवे एम्बुलेंस पर पदस्थ डॉ कमलेश रघुवंशी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पारडसिंगा के पास दुर्घटना हुई है, वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि 2 लोगों की मौत हो गई है एक बहुत गंभीर रूप से घायल था।
तुरंत ही तीनों को मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है फिलहाल मृतकों की शिनाख्त हो गई है। परिजन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए हैं। पुलिस (police) ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।