मवेशियों को पानी पिलाने गए ग्रामीण की पीट-पीट कर हत्या
एसपी सिमाला प्रसाद ने मौका मुआयना किया और पुलिस को जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए।
Betul Mirror News: दामजीपुरा। मोहदा थाना क्षेत्र में एक 55 वर्षीय ग्रामीण की पीट-पीट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलने पर एसपी (SP) सिमाला प्रसाद ने मौका मुआयना किया और पुलिस (police) को जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए। हत्या किसने और क्यों की, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना मोहदा (mahoda Thana) के अंतर्गत मोहदा निवासी छोटू बटके (55) का शव मिला है।
प्रथम दृष्टया उसकी मारपीट करने से मृत्यु होना प्रतीत होती है। पुलिस को सूचना मिली थी कि छोटू बटके विगत 12 मार्च को करीब 11 बजे उसके घर से मवेशियों को पानी पिलाने के लिए टाका पर लेकर गया था। इसके बाद मवेशी तो पानी पीकर पर वापस आ गये पर छोटू घर नहीं लौटा। इस पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो वह मृत अवस्था में मिला। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। मृतक के शव को देखकर ही स्पष्ट था कि मारपीट कर उसकी हत्या की गई है। इस घटना की सूचना मिलने पर उपरोक्त घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित थाना प्रभारी मोहदा सतीश अंधमान को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एसपी सुश्री प्रसाद ने जल्द से जल्द आरोपियों तक पहुंच कर उनको गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान भैंसदेही एसडीओपी (SDOP) एससी बोहित एवं एफएसएल अधिकारी होशंगाबाद, उपनिरीक्षक आबिद अंसारी फिंगरप्रिंट बैतूल भी उपस्थित रहे। जिन्होंने तकनीकी डाटा कलेक्ट किए।