जंग के बीच जेलेंस्की से मिलने कीव पहुंचेंगे US प्रेसिडेंट, कमला हैरिस और विदेश मंत्री भी साथ जा सकते हैं

रूस-यूक्रेन जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जल्द ही कीव जा सकते हैं।

रूस-यूक्रेन जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जल्द ही कीव जा सकते हैं। दरअसल, यूक्रेन को समर्थन देने के लिए व्हाइट हाउस की तरफ से एक हाई-लेवल डेलिगेशन कीव जाने वाला है। इसके बाद बाइडेन या वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस के यूक्रेन जाने की उम्मीद जताई जा रही है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 9 अप्रैल को कीव जाकर हालात का जायजा लिया था।

जेलेंस्की से आमने-सामने हो सकती है बात

इस दौरे के जरिए अमेरिका खुद को जंग में यूक्रेन के साथ दिखाना चाहता है। साथ ही इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत भी हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो बाइडेन और कमला हैरिस के अलावा अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के भी कीव जाने की संभावना है। हालांकि, इसे लेकर अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

इससे पहले अप्रैल महीने में ब्रिटेन, यूरोपियन यूनियन, ऑस्ट्रिया, पोलैंड के राष्ट्र प्रमुख भी यूक्रेन का दौरा कर चुके हैं।

यूक्रेन को लगातार मदद भेज रहा है अमेरिका

युद्ध के बीच अमेरिका की तरफ से यूक्रेन को लगातार सहायता पहुंचाई जा रही है। हाल ही में अमेरिका ने यूक्रेन को 800 मिलियन डॉलर की मदद का ऐलान किया है, जिसके बाद कुल अमेरिकी सहायता 3 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई है।

जंग छिड़ने के बाद पोलैंड जा चुके हैं बाइडेन

जो बाइडेन इससे पहले जनवरी 2017 में बतौर वाइस प्रेसिडेंट यूक्रेन दौरे पर गए थे। रूस-यूक्रेन जंग छिड़ने के बाद राष्ट्रपति बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पोलैंड के दौरे पर जा चुके हैं, जहां उन्होंने यूक्रेन की तरफ से युद्ध कर रहे अमेरिकी सैनिकों से मुलाकात की थी। हालांकि, कीव का ये उनका पहला दौरा होगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.