12वीं क्लास की छात्रा ने पेपर बिगड़ने के कारण तनाव में आकर लगाई फांसी हुई मौत

रिपोर्ट जितेंद्र कापसे/मुलताई। मासोद चौकी अंतर्गत ग्राम गंगापुर में कक्षा 12 वीं की छात्रा पेपर बिगड़ने से तनाव में आकर फांसी के फंदे पर झूल गई जिससे उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अश्विनी पिता दीपक अंबुलकर उम्र 16 वर्ष निवासी वलनी आठनेर ने अपने नाना के घर गंगापुर में फांसी लगा ली।

फांसी लगाने का कारण पेपर बिगड़ने से तनाव होना बताया जा रहा है। हालांकि छात्रा (Chhatra) के पास से कोई सोसाइट (suicide note) नोट नही मिला है। पुलिस द्वारा मार्ग कायम कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतिका अश्विनी अपने नाना नामदेव बोरकर के पास गंगापुर में रहकर पढ़ रही थी। फिलहाल उसकी परीक्षा चल रही थी जिसमे 10 मार्च को जीव विज्ञान (science) विषय का पेपर था जिसके बाद वह तनाव में चल रही थी।

संभवतः पेपर (paper) बिगड़ने से वह परेशान थी जिसके बाद मंगलवार शाम 6 से 7 बजे के बीच घर में कोई नही था इसी दौरान उसने फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस (police) स्टाफ चौकी (chauki) प्रभारी बसंत आहाके, प्रधान आरक्षक देवेंद्र प्रजापति, शिवराम परते एवम मेहमान सिंह ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेजा है। चौकी प्रभारी बसंत आहके ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.