रेत खनन के लिए ठेकेदार ने रौंदे नियम, धड़ल्ले से हो रहा अवैध उत्खनन
Betul Mirror News: बैतूल। नई रेत नीति लागू होने और रेत खनन का कारोबार शुरू होते ही ठेकेदारों की मनमानी शुरू हो गई है। ठेकेदार रेतनीति के नियमों को रौंदते हुए नदियों से अवैध उत्खनन कर रहे हैं। इस अवैध उत्खनन को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए भीमसेना और जयस ने खनिज अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भीमसेना जिलाध्यक्ष हर्षान्त माथनकर ने बताया कि भीमसेना और जयस के कार्यकर्ता आज गुरुवार को ठेकेदार और खनिज अधिकारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे।
भीमसेना और जयस ने खनिज विभाग के अधिकारी भगवन्त नागवंशी और पावर मैक रेत कम्पनी के खिलाफ रेत नीति के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इन दोनों संगठनों का आरोप है कि शासन द्वारा निर्मित रेतनीति का खुला उल्लंघन करते हुए खनिज अधिकारी के संरक्षण में जेसीबी और पोकलैंड चलवाई जा रही है। संगठन ने नाके लगाकर अड़ीबाजी करने सहित स्थानीय मजदूर वर्ग और जिले के युवाओं से रोजगार छिनने के भी गंभीर आरोप लगाए।
खनिज अधिकारी के निलंबन की मांग
संगठन ने आरोप लगाया कि बैतूल जिले की रॉयल्टी दूसरे जिले में 1200 से 1500 कीमत में काटकर राजस्व का भारी नुकसान किया जा रहा है, इसमें जिला खनिज विभाग के अधिकारी का सबसे बड़ा योगदान है।इसलिए संगठन सबसे पहले भगवन्त नागवंशी को निलंबित करने की मांग करता है।
जिलाध्यक्ष जयस और जिला पंचायत सदस्य सन्दीप धुर्वे ने बताया कि इतने गम्भीर कार्यो में लिप्त खनिज विभाग प्रमुख भगवन्त नागवंशी को सबूतों के साथ कार्यवाही करने के लिए कहा जाता हैं तो वह चुप्पी साध लेते है। जिससे उनका भ्रष्टाचार साबित हो रहा है। संगठन ने सभी युवाओं से 16 मार्च दिन गुरुवार को दोपहर 2 बजे से धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।