मासोद चौकी पुलिस ने पकड़ी चोरी की मोटरे आरोपियों को किया गिरफ्तार

मासोद चौकी पुलिस को मोटर चोरी के मामले में मिली सफलता बहुत दिनों से मोटर चोरी करने वाले आरोपियों को शक्ति से तलाश रही थी पुलिस

रिपोर्ट जितेंद्र कापसे/मुलताई। मासोद चौकी अंतर्गत विगत दिनों पहले हुई थी वायगाव ढाना में कुएं से सिंचाई की मोटर चोरी आरोपियों से सक्ति से पूछताछ के बाद मिली और भी मोटरे फरियादी उमेश पिता भाकरू कोल्हे निवासी वायगांव ढाना थाना मुलताई ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 04 से 05 मार्च की दरम्यानी रात मे किसी अज्ञात चोर द्वारा उसके खेत के कुआं में लगी पनडुब्बी मोटर को चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर थाना मुलताई मे अपराध क्रमांक 159/2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

प्रकरण में दौराने अनुसंधान संदेही अंकेश पिता नामदेव मर्सकोले जाति गोंड उम्र 21 साल निवासी वायगांव ढाना थाना मुलताई जिला बैतूल, छतन पिता देवलू धुर्वे जाति गोंड उम्र 27 साल निवासी ग्राम पिपरिया हाल मुकाम वायगांव ढाना थाना मुलताई जिला बैतूल को अभिरक्षा में लेकर हिकमत अमली से पुछताछ की गई जिन्होने फरियादी उमेश कोल्हे के खेत के कुआं से पनडुब्बी मोटर चोरी करना स्वीकार किया।

उक्त आरोपीगण के कब्जे से प्रकरण की पनडुब्बी मोटर के अलावा अन्य तीन पानी को मोटर कुल मशरूका करीबन 45 हजार रूपये का बरामद किया गया। आरोपीगण को दिनांक 16.03.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही मे एसडीओपी मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया के निर्देशन में निरी. उपनिरी. नीरज खरे थाना प्रभारी मुलताई, उपनिरी बसंत अहके चौकी प्रभारी मासोद, प्रआर. 211 देवेन्द्र प्रजापति, आर. 272 शिवराम, आर. 487 मेहमान कवरेती की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.