बेखौफ कांटे जा रहे है पेड़,अधिकारी नही दे रहे ध्यान
दिन दहाड़े काटा गया आम का फलदार वर्षो पुराना पेड़
रिपोर्ट जितेंद्र कापसे/मुलताई। नगर से सटीक ग्राम पंचायत कामथ में दिन दहाड़े एक आम का हरा भरा पेड़ कांट दिया गया,
बताया जा रहा है कि दिन में ही दुकान के सामने वर्षो पुराना आम का पेड़ कांट दिया गया।
जो की मुलताई से कामथ ग्राम पंचायत रोड पर सड़क के किनारे बहुत बड़ा विशाल पेड़ को जमीन लेवल से काट दिया गया
जिसकी सूचना वन विभाग सहित तहसीलदार को दी गई,लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।
इनका कहना है : –
जगह पर कटे पेड़ पकड़ना या जुर्माना लगाना हमारा काम नही है। यह राजस्व विभाग का काम है। में इस संबंध में तहसीलदार से बात करता हू। हम परिवहन कर रहे लकड़ी को ही पकड़ सकते हैं। और पूछताछ कर सकते है कार्यवाही कर सकते है।नितिन पवार, वन विभाग अधिकारी मुलताई
इनका कहना है : –
मेरे द्वारा पेड़ काटने की कोई अनुमति नहीं दी गई है मैं किस आवश्यक काम से बाहर आया हूं पटवारी छुट्टी पर है।
सुधीर जैन, राजस्व विभाग मुलताई
तहसीलदार