बिजली के बड़े बिल आने से परेशान बघोड़ा के ग्रामीणों
आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट जितेंद्र कापसे/मुलताई। प्रभात पट्टन के ग्राम बघोड़ा के ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी की पूर्व महिला जिला अध्यक्ष रूपाली खाड़े के नेतृत्व में विद्युत विभाग कार्यालय में जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि बिना रीडिंग लिए बिल दिए जा रहे हैं,वही इस माह ने बड़े बिल दिए गए हैं,जो कि पेपर लेस बिल आने से बड़ी समस्या हो रही है।
विद्युत विभाग द्वारा बिना पूर्व सूचना के घरों से कनेक्शन काट दिए जा रहे हैं, कुछ कहने पर कर्मचारियों द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है।बिजली के बिल कम करने और कनेक्शन ना काटे जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग में प्रदर्शन करते हुए प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण ने बिजली ऑफिस के सामने बैठ कर दिया धरना ग्रामीणों ने कहा कि जब तक हमारी बिजली नहीं जोड़ी जायेगी और बिल कम नहीं किए जायेगे हम यह से नही उठेंगे। ज्ञापन देने वालों में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं भी शामिल रही,जिनका आरोप था कि विद्युत विभाग द्वारा दबाव बना कर कार्य किया जा रहा है।
वही महिलाओ का कहना है की गांव में बड़े लोगो के घरों मैं 100/200 रूपये बिल आ रहा और हम गरीब मेहनत मजदूरी करने वालो के उपर 3 हजार 5 हजार ऐसे बिल आ रहे है जो हम नही भर पा रहे है आखिर इतनी मनमानी से बिल क्यू वसूला जा रहा है। वही प्रभारी का कहना है कि पूरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जा रही है, उनके आदेश पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।