Accident: मुलताई छिंदवाड़ा हाइवे पर चिखली कला के पास बाइक दुर्घटना में 3 लोग घायल
2 लोगों की हालत गंभीर है
रिपोर्ट जितेंद्र कापसे/मुलताई। चिखली कला के पास बाइक दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गए। जिन्हें एनएचआई एंबुलेंस की मदद से मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है दुर्घटना में घायल युवकों के पास दस्तावेज से पहचान की जा रही है उसी से परिजनों को फोन किया जा रहा है। घायल युवकों के पास से मिले दस्तावेज के अनुसार कमलेश पिता तुकाराम बन के निवासी मोरडोंगरी छिंदवाड़ा तथा शिव शंकर पिता गोंदू लाल हुई के निवासी बेलखेड़ा के तौर पर शिनाख्त की गई है।
जहां तीसरी घायल व्यक्ति का अभी तक पता नहीं चला है घायलों के पास के मोबाइल पर व्यक्तियों के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक छिंदवाड़ा जिले के दिखाई दे रहे हैं। जो वरुड महाराष्ट्र की कपड़ा फैक्ट्री में काम करते हैं वरुण से मुलताई होते हुए छिंदवाड़ा जा रहे थे। जिससे बताया जा रहा है कि चिखली कला के पास बाइक दुर्घटना हो गई इस दौरान तीनों की हालत गंभीर होने वहीं एंबुलेंस एनएचआई के डॉ कमलेश रघुवंशी ने बताया कि घायलों की दुर्घटना एंबुलेंस मुलताई की हालत गंभीर बनी हुई है बताया है। कि मोटरसाइकिल से दुर्घटना हुई है या बिल्कुल नई मोटरसाइकिल है। सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है। वही अभी तक किसी भी घायल के परिजनों से चर्चा नहीं हो सकी है।