वारदात करके बुलंदशहर में स्कूटी छिपाई और खुद पहुंच गए दिल्ली

गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके में ज्वैलर्स विकास वर्मा को गोली मारने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

गाजियाबाद में 7 अप्रैल को ज्वैलर्स विकास वर्मा को लूट के विरोध पर गोली मारने वाले बदमाश आखिरकार पकड़े गए। गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से गुरुवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर ली गई है। सिहानी गेट थाना क्षेत्र में राकेश मार्ग पर भगवत स्वरूप बनवारी लाल ज्वैलर्स शॉप है। सात अप्रैल को दिनदहाड़े स्कूटी पर आए दो बदमाशों ने शॉप लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर सर्राफा व्यापारी विकास वर्मा को गोली मार दी। लूट में असफल होने पर बदमाश भाग निकले। एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि क्राइम ब्रांच इस केस पर गहनता से काम कर रही थी। गाजियाबाद से बुलंदशहर तक सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे देखे गए। आखिरकार दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। इनकी पहचान मोहम्मद कासिफ खान व हिदायत आगाह के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से जिला बुलंदशहर में जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सांखनी के रहने वाले हैं और फिलहाल दिल्ली में उस्मानपुरी थाना क्षेत्र के ब्रहम्पुरी में रह रहे थे। इनका तीसरा साथी जूरियत अली फरार है। एसपी सिटी ने बताया कि बदमाशों ने 6 अप्रैल को दुकान के आसपास आकर रैकी की। 7 अप्रैल को वे दुकान पर आए और लूट का प्रयास किया। लूट में विफल होने पर भागे बदमाश बुलंदशहर के गांव सांखनी में गए। वहां पर अपनी पीले रंग की स्कूटी को छिपाया और दिल्ली पहुंच गए। दिल्ली में यह फिर से वारदात करने के प्रयास में थे। एसपी ने बताया कि बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.